शिवपुरी नगर: बैराड़ थाना क्षेत्र में भदेरा माता मंदिर से लौट रही 3 बहनों के साथ मारपीट, एसपी से शिकायत
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बूराखेड़ा निवासी कविता जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भदेरा माता की सातें करने अपनी 2दीदियों के साथ गई थी तभी बैराड़ रोड हॉस्पिटल के पास अंकेश जाटव जोकि उसकी बुआ की लड़की रवीना का पति है बहा आया और उसकी स्कूटी में लात मार दी और वह तीनों और दो बच्चे नीचे गिर गए और उनके बैग को अंकेश उठा कर ले गया