पाटन: दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में पुलिस ने मारा छापा
Patan, Durg | Sep 22, 2025 दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में पुलिस ने छापा मारा। रात में पुलिस की दबिश के दौरान क्लब में अफरा-तफरी मच गई। आज सोमवार शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है नियम के मुताबिक, सभी बार और क्लब को रात 11 बजे तक बंद होना चाहिए। लेकिन, क्लब में तेज संगीत के साथ शराब परोसी जा रही थी।