राजपुर: बसही में झाड़ी में छुपाई 90 लीटर शराब पुलिस ने की ज़ब्त: थाना अध्यक्ष
Rajpur, Buxar | Aug 22, 2025 राजपुर थाना क्षेत्र के बसही से पुलिस ने झाड़ी में छुपा कर रखी गई 90 लीटर देसी मसालेदार शराब को जप्त किया है। इस संबंध में आज शुक्रवार के दिन करीब चार बजे जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बसही में शराब की खेत तस्कर द्वारा छुपा कर रखी गई है।