मूंडवा: मूंडवा में बारिश से क्षतिग्रस्त हुई रोड का दुरुस्तीकरण कार्य हुआ आरंभ
Mundwa, Nagaur | Sep 20, 2025 मूंडवा शहर के अंदर से होकर निकलने वाला मुख्य मार्ग जो की बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था इसके दुरुस्तीकरण का कार्य शनिवार से आरंभ हुआ गौरतलब है कि इस क्षतिग्रस्त रोड की खबर पब्लिक एप पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी खबर का असर हुआ और शनिवार को यह यहां कार्य आरंभ हुआ है