कसडोल: चाकूबाजी की घटना को लेकर ग्रामीण पहुंचे कसडोल थाना, SC ST एक्ट और धारा 307 जोड़ने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
आज 5 अक्टूबर दिन रविवार को समय 11 बजे कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरीकला में दशहरा कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना हो गया। जहां देवरीकला के सरपंच बालेश्वर वैष्णव और उनके भाई दिलेश्वर वैष्णव और अन्य साथियों के द्वारा देवरीखुर्द के नाबालिग बच्चे के साथ बेहरमी से चाकू से मारपीट किया साथ ही जाती सूचक गाली गलौज करने का आरोप देवरीखुर्द के ग्रामीणों ने ल