सैदपुर: औड़िहार जंक्शन पर GRP की तत्परता से बिछड़ा बालक परिजनों से दोबारा मिल सका, देखते ही परिजन बिलख उठे
खानपुर के जमीन संदल निवासी नाना के घर से भदोही जनपद के औराई स्थित पुरूषोत्तमपुर स्थित अपने घर परिजनों के साथ वापस लौट रहा 12 वर्षीय गुलशन बिंद पुत्र विजय बिंद अचानक बिछड़ गया। औड़िहार जीआरपी की तत्परता के चलते उक्त बालक परिजनों से वापस मिल गया। भावुक परिजन जीआरपी का आभार प्रकट करते हुए बालक को साथ लेकर वापस लौट गए।