बिलासपुर: बिलासपुर रेल मंडल में RPF की कार्रवाई, 22 कोयला चोर गिरफ्तार, 6 कबाड़ियों पर केस दर्ज, विशेष अभियान चलाया गया
मंगलवार को सुबह10:00 बिलासपुर रेल मंडल में RPF की बड़ी कार्रवाई, 22 कोयला चोर गिरफ्तार, 6 कबाड़ियों पर केस दर्ज चार दिन के विशेष अभियान में आरपीएफ ने कोयला चोरी के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसते हुए 22 आरोपियों को पकड़ा और 6 कबाड़ियों पर मामला दर्ज किया। ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, मनेंद्रगढ़ और अंबिकापुर में छापेमारी कर करवाई की गई.