किरनापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सेवती में 20 दिसंबर को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मिलन तिवारी एवं मंडी निरीक्षक भीमेंद्र चौधरी द्वारा धान व्यापारी मनीष असाटी के प्रतिष्ठान मेसर्स असाटी ट्रेडर्स का शनिवार लगभग शाम 3 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यापारी के यहां 635 क्विंटल धान का स्टॉक पाया गया, जिसे नियमानुसार जब्त करते हुए व्यापारी की सुपुर्दगी में दिय