बड़ी सादड़ी: सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पीपलखूंट हाई लेवल कैनाल परियोजना का किया निरीक्षण
सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जोलर में माही बांध से जाखम बांध हेतु लिफ्ट योजना के अंतर्गत प्रगतिरत पीपलखूंट हाई लेवल कैनाल परियोजना के तहत निर्माणाधीन इंटरमीडिएट पंप स्टेशन का निरीक्षण किया। मंत्री दक ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व संवेदक को निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।