पाटी: राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में छात्र संघ चुनाव निर्विरोध संपन्न, लक्ष्मी महंत बने अध्यक्ष
Pati, Champawat | Sep 24, 2025 राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में छात्रसंघ निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई देवीधुरा द्वारा प्रस्तुत प्रत्याशी छात्रसंघ के पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया है। इस दौरान सर्वसम्मति से लक्ष्मी महंत को अध्यक्ष, बबीता राणा को उपाध्याय बनाया गया है। संगठनात्मक शक्ति और छात्रहित में गहरी आस्था का प्रतीक है।