शिवपुरी जिले के सिरसौद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बुरी तरह तबाह हो गई हैं। इसी क्रम में किसान चंदन जाटव ने शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने खेत में खड़ी ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल को दिखाते हुए शासन-प्रशासन से मुआवजा सूची में नाम जोड़ने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।