नवगछिया: कदवा पुलिस ने नाबालिग अपहृता को बरामद किया, अपहरण के आरोपी को भी किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार की संध्या सात बजे बताया कि कदवा थाना की पुलिस ने वादिनी द्वारा 17 नवंबर को दर्ज कदवा थाना कांड संख्या 110/25 के भारत न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए 27 नवंबर गुरुवार को कदवा पुलिस ने नाबालिक अपहृता को बरामद कर लिया। आरोपी कासिमपुर कदवा निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया