दुधारा थाने की पुलिस ने गोकशी के मामले में पुलिस मुठभेड़ में शुक्रवार की सुबह अब्दुल कलाम पुत्र मोहम्मद अतीक के पैर में लगी गोली। कानपारा गांव परसोहिया रोड पर पुलिया के पास यह मुठभेड़ हुआ। भागने की फिराक में था अभियुक्त जिसके पास एक अवैध तमंचा,01जिंदा कारतूस,01 कारतूस खोखा बरामद। शुक्रवार सुबह 9:00 बजे जिला अस्पताल खलीलाबाद पहुंचे एसपी ने घायल का जाना हाल।