बरडीहा: बरडीहा पुलिस ने दो गुम हुए मोबाइल बरामद कर असली मालिक को सौंपे
बरडीहा थाना क्षेत्र से दो गुम हुये मोबाइल को बरामद कर उसे वास्तविक मालिक को सौँपा गया है। बरडीहा थाना प्रभारी ने सोमवार को मोबाईल के मालिक को इसे सौंपा। इस दौरान बताया गया कि करीब चार महीने पहले दोनो मोबाईल गुम होने की सूचना दर्ज करायी गयी थी। उसे बरामद कर उसके वास्तविक धारक बरडीहा के सलगा गांव निवासी हीरालाल यादव एवं श्याम कुमार यादव को थाना प्रभारी ने