पुलिस विभाग में दीर्घकालीन एवं निष्ठावान सेवा देने के बाद सहायक उप निरीक्षक (कां.) हीरा लाल सिंह 31 दिसंबर 2025 को शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनका सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हीरा लाल सिंह का जन्म 1 जनवरी 1964 को हुआ। उन्होंने 14 दिसंबर 1983 को जिला शहडोल में आरक्षक (जीडी) के पद पर भर्ती हुए थे।