अटेर: भिंड के आनंद धाम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर वृद्ध जनों को फल वितरित किए
Ater, Bhind | Sep 30, 2025 भिंड के आनंद धाम निराश्रित भवन मे आज मंगलवार दोपहर 2 बजेBJPकार्यकर्ताओं ने पहुंचकर माधव राव सिंधिया की पुण्यतिथि मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद निरस्त भवन में मौजूद वृद्ध जनों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक और व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बाबूजी अग्रवाल ने फलों का वितरण किया फल लेने के बाद वृद्धजनों ने आशीर्वाद दिया