समाजवादी बाबा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव महूनागर गांव पहुंचे जहां पर PDA की पंचायत की ही। इस दौरान एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति से उन्होंने वार्तालाप की उन्होंने कहा कि आपका इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी सांसद के कार्यालय पर जरूर आएगा यह तस्वीर सोमवार की शाम 4:00 की है जब राष्ट्रीय सचिव ने महूनागर गांव पहुंचकर PDA की पंचायत कर संगठन को मजबूत करने की बात कही।