मैनपुरी: मैनपुरी में दीवाली के त्यौहारों को लेकर प्रशासन ने पटाखों के गोदाम और दुकानों का किया निरीक्षण
सोमवार की दोपहर दीवाली के त्यौहारों को लेकर एएसपी सिटी अरुण सिंह, एसडीएम अभिषेक कुमार और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने भोगांव रोड स्थित पटाखों के गोदाम और दुकानों को चेक किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम किए गए उसको भी चेक किया गया। इसी के साथ गोदाम मालिक और दुकानों के मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।