दुर्ग: सचिन पायलट का दुर्ग दौरा कल, 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत हिंदी भवन के सामने भव्य सभा व बाइक रैली होगी
Durg, Durg | Sep 17, 2025 सचिन पायलट का दुर्ग दौरा कल, वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत होगी हिंदी भवन के सामने भव्य सभा व बाइक रैली,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बुधवार दोपहर 2 बजे बताया कि यह अभियान पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश से लेकर राज्यों तक वोट की चोरी कर सरकार बनाई गई है, उसके खिलाफ यह आंदोलन है।