धुरकी: छठ महापर्व पर पुलिस की अनूठी पहल: थाना परिसर में व्रतियों को फलाहार वितरण, थाना प्रभारी ने खुद बांटा प्रसाद
Dhurki, Garhwa | Oct 27, 2025 धुरकी लोक आस्था के सबसे बड़े महापर्व छठ के पावन अवसर पर धुरकी थाना परिसर में एक हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने सोमवार 10 बजे को छठ व्रतियों के बीच फलाहार और पूजा सामग्री का वितरण किया, जो पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी को दर्शाता है। इस नेक कार्य से सैकड़ों व्रतियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।थाना परिसर को विशेष रू