जोशीमठ: बदरीनाथ धाम में स्वजनों के साथ दर्शनों को आई बच्ची ब्रह्मकपाल तीर्थ में गिरकर चोटिल, पुलिस ने पहुंचाया चिकित्सालय
शनिवार चार बजे मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के कर्णप्रयाग निवासी गंभीर सिंह व लता देवी अपनी पुत्री श्रेया के साथ बद्रीनाथ धाम दर्शनों को आए थे। ब्रह्म कपाल क्षेत्र के पास खेलते हुए श्रेया अचानक गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं।घटना स्थल के पास ही घाट ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ के जवान दीपक मेहता व पंकज बिष्ट ने बच्ची को घायल अवस्था में देखा।