सन्तोड़ा खुर्द गांव में शराब के नशे में धुत युवकों ने एक युवक को रास्ते में रोककर बेरहमी से मारपीट की और बाद में बीच-बचाव करने आए उसके परिजनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पिता-माता सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के नशे में मौजूद युवकों ने पहले एक युवक की बाइक रोककर उसके साथ मारपीट की और बाइक की चाबी छीन ली।