तिर्वा: घूरईया गांव में मां-बेटी को पीटने के आरोपित को पकड़ने पहुंची पुलिस की गाड़ी को महिलाओं ने घेरा, थाने में हंगामा
Tirwa, Kannauj | Nov 2, 2025 कन्नौज जिले ठठिया थाना क्षेत्र में मां बेटी को पीटने के मामले में पहुंची पुलिस से महिलाओं ने गाड़ी घेर ली आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया थाने में हंगामा किया इससे पुलिस ने मारपीट का 7 पर केस दर्ज किया है।