रैपुरा: रैपुरा-मोहन्द्रा सड़क बनी मौत का जाल, गड्ढों में सड़क ढूंढने को मजबूर लोग
Raipura, Panna | Oct 9, 2025 रैपुरा से मोहन्द्रा तक की मुख्य सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि इसे सड़क कहना भी मुश्किल है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों ने वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं