सिरोही: जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को
Sirohi, Sirohi | Sep 17, 2025 सिरोही जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने बुधवार दोपहर 1 बजे जमकर विरोध किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने कहा कि समय रहते अगर उचित समाधान नहीं हुआ तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रवीण जाटोलिया, वसीम खान मौजूद रहे।