धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद में 108 एंबुलेंस सेवा विवादों में, चालक पर निजी अस्पतालों से मरीज लाने का दबाव
धनबाद में 108 एंबुलेंस सेवा विवादों में है। एंबुलेंस चालक ने वरिष्ठ अधिकारी पर प्राइवेट अस्पताल के मरीज को रांची रिम्स ले जाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। चालक का कहना है कि यह सरकारी नियमों का उल्लंघन और संसाधनों का दुरुपयोग है ¹।