बैकुंठपुर: ग्राम चेर में एक युवक को हीटर से लगा करंट, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल
बैकुंठपुर के ग्राम चेर में एक युवक अपने घर में हीटर में खाना बना रहा था, इसी दौरान हीटर से करंट लगने पर बैकुंठपुर निवासी युवक फिरोज खान मूर्छित हो गया। परिजनों के द्वारा युवक को तुरंत ही जिला अस्पताल लाया गया है, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।