देवास नगर: कृषकों की मोटर चुराकर कबाड़ी को बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया
कृषकों की मोटर चुराकर काटकर कबाडी को बैचने वाली गैंग पकडाई, देवास,थाना कन्नौद क्षेत्रार्गत ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत द्वारा कृषको की मोटर पंप चोरी को संवेदनशीतला से लेते हुये चोरी रोकने के लिये त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोम्या जैन, अनुविभागीय अधिकारी