बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी युवक नंदू पुत्र मेवा लाल ने मंगलवार को शारदा सहायक नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के चलते मानसिक तनाव में था। इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।