खरगौन: खरगोन में लम्पी वायरस का अलर्ट, बीमार पशुओं को किया गया क्वॉरेंटाइन
खरगोन जिले में गोवंश में लंपी वायरस व लार की बीमारी के संक्रमण से पशुओं के ख़तरे को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिले के टीकाकरण अभियान तेज किया गया है। संक्रमित पशुओं को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। साप्ताहिक पशु बाजार या मेले से 10 किलोमीटर क्षेत्र में पशुओं के परिवहन पर रोक लगा दी गई है।