आगर: आगर में समाधान योजना के तहत लगा महाकैंप, 263 उपभोक्ताओं का ₹3 लाख 29 हजार सरचार्ज माफ़
शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया विद्युत बिलों पर राहत प्रदान करने हेतु संचालित समाधान योजना में शुक्रवार दोपहर 12 बजें से जिले के विद्युत केन्द्रों पर महाकैंप लगाएं गए। जिसमें आगर वृत्त अन्तर्गत 263 उपभोक्ताओं द्वारा 19 लाख 65 हजार रुपए का बकाया बिल जमा कर 3 लाख 29 हजार का सरचार्च की छूट प्राप्त की।