सतना जिले अंतर्गत धार्मिक नगरी चित्रकूट रामजानकी मंदिर में कब्जा करने वास्ते कुछ लोगो के द्वारा ताला जड़ा गया है। यह खबर साधू संतो के बीच जंगल मे आग की तरह फैली,साधू संत अतिक्रमण हटवाने बैठे धरने पर खबर लगते ही चित्रकूट थाना प्रभारी पहुचे मौके पर।ख़बर मिलने तक राजस्व अमले से कोई नही पहुचा साधू संत मंदिर को सुरक्षित करवाने की गई मांग।