जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। ये वे मतदाता हैं, जिनकी 2003 की मतदाता सूची में मैपिंग नहीं हो पाई थी तथा जिनके माता-पिता या दादा-दादी का नाम उस समय की सूची में दर्ज नहीं था।