बारा: सम्भा के पूरे गाँव के व्यक्ति ने जबरन जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
Bara, Allahabad | Oct 27, 2025 बारा तहसील क्षेत्र के सम्भा का पूरा गाँव निवासी हेमंत जायसवाल ने आरोप लगाया है कि शिवदत्त शुक्ला नामक व्यक्ति हमारी जमीन को जबरन कब्जा कर रहा है।जब हमने इसके शिकायत पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।और जान से मारने की धमकी मिल रही है। वही आज सोमवार दोपहर समय लगभग 12:00 बजे के आसपास मीडिया के सामने आकर न्याय के गुहार लगाई है।