सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट में फसल कटाई प्रयोग में गाइडलाइन के उल्लंघन पर 2 पटवारी निलंबित, 6 को 16CC नोटिस जारी
फसल कटाई प्रयोग में गाइडलाइन के उल्लंघन पर सख्त रूख अपनाते हुए डूंगरी पटवारी मुरारी लाल सामरिया, खानपुर बडौदा पटवारी राजाराम गुर्जर को निलंबित करने एवं मुई पटवारी अनिता शर्मा, जस्टाना पटवारी हरि ओम मीना, मेई कलां पटवारी विराट शर्मा, अहमदपुरा पटवारी श्रीमोहन रैगर, बाढ़कलां पटवारी अमित कुमार अग्रवाल, टोकसी पटवारी पवन कुमार मीना को 16 सीसी नोटिस जारी करने के निर