कोतमा: कोतमा पुलिस ने गुम हुए 10 मोबाइल ढूंढकर मालिकों को वापस किए
Kotma, Anuppur | Nov 10, 2025 सोमवार को कोतमा पुलिस ने 4:30 बजे गुम हुए मोबाइल को वापस ढूंढते हुए लौट आया गया बताया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल की शिकायत थाने में दर्ज थी जिसके आधार पर गुम हुए मोबाइल कोढूंढते हुए वापस लौटाया गया। थाना प्रभारी ने गुम हुए मोबाइल को वापस करते हुए सावधानी पूर्वक रखने के लिए उन्हें सलाह दी गई।