बागपत: चौबली गांव में धान की झड़ाई करते समय महिला को सांप ने हाथ और पैर में डसा, जिला अस्पताल बागपत में कराया भर्ती
रविवार को करीब साढे बजे जनपद बागपत के चौबली गांव में धान की झडाई करते समय 50 वर्षीय कुंती को सांप ने हाथ व पैर में डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड गई। परिजनों ने जिला अस्पताल बागपत में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।