रेवदर: रेवदर के उपखंड अधिकारी ने दीपावली पर मिट्टी के दिये बांटे, स्वच्छता अभियान चलाकर दिया पर्यावरण का संदेश
Reodar, Sirohi | Oct 18, 2025 रेवदर में दीपावली पर को लेकर उपखंड अधिकारी राजन रोहिणा आज मुख्य बाजार की गलियों और सड़कों पर पहुंचे जो उन्होंने दुकानों पर जाकर मिट्टी के दीपक वितरित किए और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी लोगों ने उपखंड अधिकारी की इस पहल पर काफी प्रशंसा भी व्यक्त की है एसडीएम कहा कि दीपावली पर घरों में दिए जलाने का नहीं बल्कि स्वच्छता और प्रकाश का भी त्यौहार है