शाजापुर: बस स्टैंड पर बस एजेंटी को लेकर दो पक्षों में विवाद, तीन घायल, कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज
शाजापुर बस स्टैंड पर आए दिन बस एजेंटी को लेकर विवाद होते रहते हैं।आज भी एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद बस मालिक और एक बस कंडक्टर के बीच में हुआ कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई इस विवाद में बस मालिक पर 15 से अधिक लोगों ने मिलकर हमला बोल दिया वही कंडक्टर ने भी बस मालिक के कुछ साथियों ने हमला करने का आरोप लगाया है।दोनों पक्षो पर केस दर्ज।