आलमनगर: आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने किया दौरा
जैन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद उदय सिंह और पप्पू सिंह शुक्रवार को आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहजादपुर, खाड़ा, नया नगर, आलमनगर, कडामा सहित अन्य जगहों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। मालूम हो कि पूर्व सांसद के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।