टेहरोली: लुहरगांव के पास सड़क हादसे में गिरकर घायल हुए बाइक सवार को उपचार हेतु किया गया रेफर
लुहरगांव में आवश्यक से टहरौली आ रहे व्यक्ति सोहनलाल को किसी अज्ञात बहाने टक्कर मार दी | जिससे वह सड़क पर गिरकर आज शुक्रवार को शाम के 5 बजे घायल हो गया | जिसे राहगीरों की मदद से डायल 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोडी भेजा गया | जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है |