कटनी नगर: माधवनगर थाना क्षेत्र: तीन लोगों ने एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की
कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत निवार पहाड़ी में तीन ने मिलकर एक व्यक्त के साथ गए बलात्कार मारपीट की है जिसकी शिकायत माधव नगर थाना में की गई है आपको बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार रात 8:00 बजे जानकारी बताया कि काली मोहल्ला निवार पहाड़ी निवासी 48 वर्षी राजकुमार पटेल ने शिकायत में बताया है कि अश्विनी पटेल रामराज पटेल आशु पटेल के द्वारा गंदी-गंदी गाली गलौज कर मारपीट