सेड़वा: शोभाला में एक 40 वर्षीय युवक ने अपने घर के पास फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड
Sedwa, Barmer | Nov 2, 2025 बाड़मेर जिले के सेड़वा पुलिस थाना इलाके के शोभाला गांव में एक 40 वर्षीय युवक पूनमा राम ने अपने घर के पास पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर रविवार को सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि उनके कोई आपसे में जमीन विवाद चल रहा है इसी कारण इस युवक द्वारा सुसाइड करने की बात सामने निकल कर आ रही है फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।