एनएच-43 मेन रोड पर पयारी नंबर-01 के पास पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर बड़ी कार्रवाई की। रविवार 14 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे चेकिंग के दौरान पी-कप वाहन क्रमांक MP65 GA 1109 को रोककर जांच की गई। वाहन में 2500 किलो लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। पुलिस द्वारा वाहन चालक से कबाड़ के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, जिस पर चालक ने हस्तलिखित बिल प्रस्तुत किया।