संडीला: कछौना कस्बे में नई कॉलोनी में आतिशबाज के घर अनारों में लगी आग से झुलसकर आतिशबाज की मौत, केस दर्ज
Sandila, Hardoi | Oct 13, 2025 यह घटना कछौना कस्बे की है, यहां पर नई कालोनी निवासी अब्दुल हमीद अपने घर के निचले हिस्से में बनाये गोदाम में बारूदी अनार बना रहा था, इसी दौरान अचानक से एक अनार में आग लग गयी जिससे पूरा कमरा जलने लगा जिससे अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बजाने लगे। हादसे में अब्दुल हमीद झुलस गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।