जखनिया: वाराणसी सिटी-युसूफपुर रेलखंड का DRM ने किया निरीक्षण, सिटी स्टेशन की सुविधाओं व विकास कार्यों का लिया जायजा
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने आज ठंड और कोहरे के मौसम को देखते हुए संरक्षा, सतर्कता और स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी सिटी से युसूफपुर रेलखंड तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उनके साथ मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।DRM आशीष जैन आज अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से सबसे पहले आंकुशपुर पहुंचे।