इटावा: चौबिया के नगलापंछी गांव में खेत से ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडे से एक ही पक्ष के तीन लोग घायल
Etawah, Etawah | Oct 21, 2025 थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत नगला पंछी गांव में खेत से ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए मे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।घायलों में सुरेश बाबू (63 वर्ष) पुत्र जावर सिंह,प्रियंका पत्नी देवेंद्र,दिनेश पुत्र सुरेश शामिल,सभी घायलों को सोमवार/मंगलवार मध्य रात्रि 12 बजे जिला अस्पताल में कराया भर्ती।