खैरलांजी: ग्राम हथौड़ा में बाघ चौपाल और ग्राम कटोरी में जनजागरूकता रैली का आयोजन
मुख्य वन संरक्षक बालाघाट के निर्देशानुसार एवं वनमंडलाधिकारी दक्षिण अधर गुप्ता तथा उपवनमंडलाधिकारी बी.आर. सिरसाम के मार्गदर्शन में ग्राम कटोरी से बाइक रैली निकालकर चोरपिंडकेपार, टुईयापार, छतेरा, पुलपुटा, हरदोली, गर्रा चौकी होते हुए ग्राम हथौड़ा पंचायत भवन में बाघ चौपाल कार्यक्रम गुरुवार लगभग शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बी.डी.सी. सदस्य दिनेश नागद