दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: काम्बिंग गश्त में 64 वारंटी गिरफ्तार,पुलिस अधिकारी ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि दुर्ग पुलिस ने बुधवार रात्रि 12 से सुबह 4 बजे तक शहरी क्षेत्रों में काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 24 स्थायी और 40 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा गया। साथ ही 141 बदमाशों की चेकिंग की गई और 60 संदिग्धों से पूछताछ हुई।