बिछिया: SDM बिछिया सोनाली देव ने छात्रावास के बच्चों के संग मनाई दीपावली, मार्गदर्शन भी किया
बिछिया SDM सुश्री सोनाली देव ने सिझौरा के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास (नॉर्मल) में बच्चों के साथ आज शनिवार की रात 8 बजे उत्साहपूर्वक दीपावली मनाई। उन्होंने लक्ष्मी पूजन किया। दीपमाला जलाई, और बच्चों को पटाखे, चॉकलेट व उपहार दिए। अधिकारी ने बच्चों के अहीर नृत्य की सराहना की और उनके साथ जमकर पटाखे जलाए।